Volkswagen Taigun GT Plus: भारत में मिड साइज एसयूवी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियों में प्रतिस्पर्धा तेज होती जा रही है. फिलहाल हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी है. बाकी कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों को अपडेट कर रही हैं. इस बीच जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन इंडिया ने चुपचाप टाइगुन एसयूवी (Volkswagen Taigun) को अपडेट किया है. कंपनी ने इसके टॉप-स्पेक GT Plus वर्जन में अब वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) का ऑप्शन जोड़ा है. हालांकि इसके लिए आपको ₹25,000 रुपये एक्स्ट्रा चुकाने होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई फीचर के साथ अब इस वेरिएंट की कीमत ₹18.96 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि टाइगुन जीटी प्लस वेरिएंट को 18.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की मौजूदा कीमत पर बिना वेंटिलेटेड सीटों के भी खरीदा जा सकता है. इससे पहले तक Volkswagen Taigun के 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ टॉपलाइन वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटे मिलती थीं. बता दें कि ग्लोबल NCAP 5 स्टार रेटिंग के साथ यह देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 11.55 लाख रुपये है.


इस फीचर के आने से यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में काफी राहत मिलने वाली है. वेंटिलेटेड सीटों को छोड़कर ताइगुन जीटी प्लस में और कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं.


इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 148 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है, जिसे 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके एंट्री वैरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर के साथ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है. टाइगुन के अलावा, वेंटिलिटेड सीटों वाली अन्य एसयूवी में Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Tata Safari, MG Hector, Hyundai Alcazar, और Skoda Kushaq शामिल हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे