Volvo 9600 luxury bus: स्वीडिश की लग्जरी वाहन कंपनी वोल्वो (Volvo) ने ऑटो एक्सपो 2023 में बेहद खास बस पेश की. इस बस का नाम Volvo 9600 था. खास बात है कि इस लग्जरी बस में टॉयलेट से लेकर सोफा-टाइप सीटों जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इन सीट्स को आप रिक्लाइन भी कर सकते हैं. वोल्वो 9600 एक शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है. यह खास V-शेप की हेडलाइट और ग्रैंड एक्सटीरियर के साथ आती है. इसकी लंबाई 13.5 मीटर से ज्यादा है और ऊंचाई किसी डबल डेकर बस जितनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें ड्राइवर के लिए भी कई खास सुविधाएं दी गई है. बस में हाइड्रॉलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, हीटेड और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड थ्री-पीस रियरव्यू मिरर के साथ 7 इंच स्क्रीन वाला रियर व्यू कैमरा मिलता है, जो बेहतर विजिबिलिटी ऑफर करता है. 


इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीडिंग लाइट, बैक सपोर्ट, प्राइवेसी कर्टन, सॉफ्ट टच हैंडल, आरामदायक बर्थ जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. नई Volvo 9600 में यात्रियों के कंफर्ट का सबसे ज्यादा ख्याल रखा गया है. बस में यात्रियों को कम शोर और परफेक्ट क्लाइमेट दिया गया है. यह स्लीपर और सीटर दोनों वेरिएंट में है. 



लंबी दूरी की यात्रा के आरामदायक अनुभव के लिए इस कोच में ऑनबोर्ड शौचालय, आरामदायक बैठने की जगह, पैनोरमिक विंडो और ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर है. ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गई वोल्वो बस का उद्देश्य जी20 बैठकों के विभिन्न दौरों के लिए भारत आने वाले प्रतिनिधियों को ले जाना था.


बस के (15 मीटर वर्जन) सीटर कोच में 55 यात्रियों के बैठने की सुविधा है, जबकि स्लीपर कोच में 40 बर्थ हैं.  सीटर और स्लीपर वेरिएंट के लिए लगेज स्पेस 13.6 सीसी और 8.1 सीसी है. कंपनी का दावा है कि ये भारत की सबसे लंबी बसें हैं.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं