नई दिल्लीः वॉल्वो कार यूके ने वोडाफोन ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी की है जिसमें ग्राहकों को वाहन ट्रैक करने की एक्सेसरी उपलब्ध कराई जाएगी, इसके चलते कार को चोरी होने से बचाया जा सकेगा. इसका नाम वोडाफोन ऑटोमोटिव वीटीएस एस5 है और ये डिवाइस अब वॉल्वो कारों के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. इस डिवाइस के इस्तेमाल से वॉल्वो कार मालिक अपने वाहन को वोडाफोन ऑटोमोटिव नेटवर्क के जरिए ट्रैक कर सकते हैं जो 24 घंट, सातों दिन काम करता है. इसके अलावा 44 यूरोपीय देशों की स्थानीय पुलिस की सहायता भी मिलेगी.


डिवाइस ट्रैकिंग पूरे समय काम करती है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस डिवाइस में इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक का इस्तेमाल होता है जिसपर ये काम करती है. ये डिवाइस ट्रैकिंग पूरे समय काम करती है और 10 मीटर तक नीचे खड़ी कार को ट्रैक कर सकती है. इस ऐप के इस्तेमाल से ड्राइवर कार की लाइव लोकेशन, कार की दिशा की जानकारी ड्राइव करते या चलते समय लगा सकते हैं. ये ट्रैकिंग सिस्टम कार चोरी होने की जानकारी तब देता है जब ड्राइवर वोडाफोन ऑटोमोटिव द्वारा दिए छोटे कार्ड के बिना ड्राइविंक कर रहा होता है. हालांकि फर्जी अलर्ट से बचने के लिए भी इस ऐप में कई मोड्स दिए गए हैं. गैराज या कार को ट्रांसपोर्ट करते समय ये अलार्म काम नहीं करता.


ये भी पढ़ें : अब नहीं बचा पाएंगे अपना 15 साल से पुराना वाहन, सरकार के इस फैसले के बाद स्क्रैप होना तय


अजीब हरकत पाते ही तुरंत ड्राइवर को अलर्ट


इस सिस्टम में कार को टो करने के कितने अटेम्प्ट हुए हैं, बैटरी पर जोर या वायर कटने पर भी निगरानी रखता है और किसी भी अजीब हरकत पाते ही तुरंत ड्राइवर को अलर्ट करता है. ऐसी स्थिति में वोडाफोन ऑटोमोटिव स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी देता है और कार के मिनट-दर-मिनट जानकारी उपलब्ध कराता रहता है. इससे पुलिस को काफी मदद मिलती है और कार को रिकवर करने में बहुत आसानी हो सकती है. इस ट्रैकिंग डिवाइस की कीमत 595 यूरो (करीब 51,000 रुपये) है. इस कीमत में फिटिंग शुल्क, वैट और तीन साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है.