Engine CC and Horse Power Means: अगर आप कोई गाड़ी या बाइक खरीदने जाते हैं तो इसके इंजन की जानकारी भी जरूर लेते हैं. आपको बताया जाता है कि वाहन में इतने सीसी का इंजन है जो इतनी हॉर्सपावर देता है. ऐसे में अधिकतर लोग इन चीजों का मतलब ही नहीं जान पाते. CC और हॉर्सपावर किसी भी इंजन के लिए इस्तेमाल होने वाले बेहद पॉपुलर टर्म हैं. आज हम आपको इन दोनों का मलतब समझाने वाले हैं. आइए आसान भाषा में इनका मीनिंग जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन में CC क्या होता है?
सीसी का मतलब क्यूबिक सेंटीमीटर होता है. यह बताता है कि वाहन का इंजन साइज कितना बड़ा और भारी है. इंजन साइज से तात्पर्य ईंधन और हवा की मात्रा से है, जिसे कार के सिलेंडरों के जरिए धकेला जाता है. इसे क्यूबिक सेंटीमीटर (सीसी) में मापा जाता है. 


इंजन के सीसी जितने ज्यादा होंगे, यह उतना ही पावरफुल भी होगा. इंजन का CC असल में उस इंजन के सभी सिलेंडर का कुल आयतन होता है. सामान्य बाइक्स के इंजन 100 सीसी से लेकर 150, 250, 350 और 500cc के होते हैं. 


जबकि गाड़ियों इनकी शुरुआत 800cc से होती है. आमतौर पर कारों के इंजन को 1 लीटर, 2 लीटर, 3 लीटर और 4 लीटर जैसी संख्या में भी बताया जाता है. 1 लीटर का मतलब 1000 सीसी से होता है. यानी 4 लीटर का इंजन 4000 सीसी दर्शाता है. 


हॉर्सपॉवर क्या है?
जिस तरह CC इंजन का साइज बताता है, वैसे ही इंजन की पावर को हॉर्सपॉवर में बताया जाता है. इसमें Hp, BHP या PS में लिखा जाता है. उदाहरण के लिए- महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर का इंजन है जो 132 PS की पावर देता है. किसी इंजन की हॉर्सपावर जितनी अधिक होगी, गाड़ी उतनी ही पावरफुल और रफ्तार वाली होगी. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं