Correct tyre pressure for bike: आपकी बाइक बीच रास्ते धोखा ना दे, इसके लिए बाइक की केयर करना जरूरी है. जिन चीजों का हमें नियमित रूप से ध्यान रखना चाहिए, उनमें से एक है टायर प्रेशर. बाइक का टायर प्रेशर ना सिर्फ इसके माइलेज को प्रभावित करता है, बल्कि इसके चलते दुर्घटना भी हो सकती है. बाइक के टायर मे हवा का दबाव (Air Pressure) कम होना भी नुकसान दायक है और ज्यादा होना भी. इसलिए हर बाइक चालक को पता होना चाहिए कि टायर में कितनी हवा होनी चाहिए. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए, यह कई कंडिशन पर निर्भर करता है. पहली कंडिशन है कि आप किस जगह ड्राइव कर रहे हैं, दूसरी, आप कितना वजन लेकर जा बाइक चला रहे हैं. इसके अलावा बाइक के टायर साइज पर भी एयर प्रेशर निर्भर करता है. अगर आपकी बाइक में टायर और ट्यूब की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो ज्यदा प्रेसर से टयूब फट जाने का डर बना रहता है.


इतनी रखें बाइक के टायर में हवा
हालांकि सभी परिस्थितियों से अलग, अधिकतर बाइक्स के टायरों में एक औसत हवा जरूर रखी जानी चाहिए. आमतौर पर बाइक के अगले टायर में हवा के दबाव की सीमा 22 PSI से लेकर 29 PSI तक हो सकती है. इसी तरह पिछले टायर में हवा का दबाव 30 PSI से लेकर 35 PSI तक हो सकता है. पीछे ज्यादा हवा इसलिए रखी जाती है कि उसपर ज्यादा लोड होता है. हालांकि अलग-अलग परिस्थिति के हिसाब से एयर प्रेशर 2 से 4 अंक ऊपर-नीचे हो सकता है. अगर आपको अभी भी अपनी बाइक में हवा को लेकर कन्फ्यूजन है तो बेहतर होगा कि आप बाइक के साथ मिलने वाली मैनुअल बुक में इसे चेक कर लें. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर