SUV, MUV और XUV में क्या है अंतर? बहुत लोग रहते हैं कन्फ्यूज, आसान भाषा में समझें
SUV Full Form: बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि SUV, MUV और XUV के बीच आखिर क्या अंतर है. आज हम आपको आसान भाषा में इन तीनों का मतलब और इनका अंतर समझाने वाले हैं
SUV vs MUV vs XUV: भारत में एसयूवी कारों (SUV) की डिमांड बढ़ने की वजह से कारों की एक नई कैटेगरी भी काफी पॉपुलर हो रही है, जिसे एमयूवी (MUV) के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी (XUV) नाम से एक कार की बिक्री करती है. ऐसे में बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि SUV, MUV और XUV के बीच आखिर क्या अंतर है. आज हम आपको आसान भाषा में इन तीनों का मतलब और इनका अंतर समझाने वाले हैं
SUV
एसयूवी का मतलब होता है स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल. इस तरह की कारों को मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया जाता है. इनमें ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और दमदार रोड प्रजेंस मिलती है. एसयूवी कारों के कुछ पॉपुलर उदाहरण- महिंद्रा स्कार्पियो, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मारुति ब्रेजा हैं. एसयूवी कारों को भी इनके साइज के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. उदाहरण के तौर पर मारुति ब्रेजा एक सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी है, जबकि हुंडई क्रेटा mid-size एसयूवी है और टोयोटा फॉर्च्यूनर फुल साइज एसयूवी में आती है
MUV
एमयूवी का मतलब होता है मल्टी यूटिलिटी व्हीकल. इस तरह की कारों में आपको ज्यादा स्पेस मिलता है. यह आमतौर पर साइज में बड़ी होती हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को बैठा पाती हैं. कई मायनों में इन्हें MPV यानी मल्टीपर्पज व्हीकल भी कहा जाता है. इसके कुछ उदाहरण मारुति सुजुकी अर्टिगा और महिंद्रा मराजो हैं
XUV
SUV का नाम सुनकर बहुत से लोग XUV में भी कंफ्यूज हो जाते हैं. दरअसल XUV महिंद्रा की एक कार का नाम है. महिंद्रा इस सीरीज के तहत 3 कारों को बेचती है- महिंद्रा एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 400 और महिंद्रा XUV 700. यह तीनों ही गाड़ियां एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल हैं.