Latest Automobile Quiz: भारत दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में से एक है, यहां दुनिया की कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां कारोबार कर रही हैं. भारत में कार निर्माता कंपनियों के लिए बहुत पोटेंशियल है क्योंकि यहां कस्टमर बेस बड़ा है. लोगों को कारों में बहुत रुचि है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो चलिए देखते हैं कि आप कारों और उनकी कंपनियों के बारे में कितनी जानकारी रखते हैं. नीचे कारों और ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सवाल दिए गए हैं. उनके जवाब भी लिखे हैं. पढ़कर देखिए कि आपको कितने सवालों के सही जवाब पता थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बेंटले, बुगाटी, लेम्बोर्गिनी और ऑडी की मालिक कंपनी कौनसी है?
जवाब- फॉक्सवैगन


2. किआ मूल रूप से किस देश की कंपनी है और इसने भारत में सबसे पहली कार कौनसी लॉन्च की?
जवाब- साउथ कोरिया/सेल्टोस


3. लेक्सस किस जापानी वाहन निर्माता का लक्जरी व्हीकल डिविजन है?
जवाब- टोयोटा


4. कार/बाइक में सेफ्टी के लिए इस्तेमाल की जोने वाले ABS की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम


5. कारों में सेफ्टी फीचर के तौर पर मिलने वाले फीचर- ईएसपी का मतलब क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम


6. क्या डीजल इंजन में भी फ्यूल को इग्नेट करने के लिए स्पार्क प्लग का उपयोग होता है?
जवाब- नहीं


7. मारुति सुजुकी के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी कौनसी है?
जवाब- हुंडई


8. डबल विशबोन कार के किस पार्ट का टाइप है?
जवाब- सस्पेंशन


9. भारत में सबसे बड़ा सीएनजी कारों का पोर्टफोलियो किस कार निर्माता कंपनी के पास है?
जवाब- मारुति सुजुकी


10. टाटा मोटर्स की डुअल सीएनजी सिलेंडर तकनीक क्या है?
जवाब- इसमें सीएनजी के लिए दो छोटे सिलेंडर दिए गए हैं. इससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिल पाता है.