Snow Driving Tips: बर्फ में कार चलाने के लिए टायर पर चेन क्यों लपेटते हैं? इसके पीछे है ये बड़ा कारण
Driving Tips: अगर आप किसी बर्फ वाली जगह पर गए होंगे तो अपने नोटिस किया होगा कि बहुत से लोग अपनी कारों के टायर्स पर चेन बांधकर चलाते हैं. लेकिन, क्या आपने सोचा कि वह आख़िर ऐसा क्यों करते हैं?
Driving Tips For Snow: अगर आप किसी बर्फ वाली जगह पर गए होंगे तो अपने नोटिस किया होगा कि बहुत से लोग अपनी कारों के टायर्स पर चेन बांधकर चलाते हैं. लेकिन, क्या आपने सोचा कि वह आख़िर ऐसा क्यों करते हैं क्योंकि आमतौर पर टायरों पर चेन बांधकर कार नहीं चलाई जाती है. लेकिन, बर्फ के ऊपर जब लोग कार चलाते हैं तो टायरों पर चेन बांध देते हैं. इसके पीछे एक साइंस है. चलिए, आपको इस साइंस के बारे में बताते हैं.
जब आप कार को बर्फ पर लेकर जाते हैं तो या फिर उन रास्तों पर लेकर जाते हैं, जहां बर्फ होती है, तो टायर्स स्लिप करने लगते हैं. इसी कारण कार के स्किड होने का खतरा यानी फिसलने का खतरा बढ़ जाता है. इसी खतरे को कम करने या मिटाने के लिए टायरों पर चेन बांधी जाती है और उसके बाद कार चलायी जाती है. ऐसा उन जगहों पर होता है, जहां बर्फ की सतह चिकनी होती है.
बर्फ की सतह चिकनी होने के कारण कार के टायर ट्रैक्शन खो देते हैं जबकि अगर उनपर चेन बांध दी जाती है तो टायर और जमीन के बीच में चेन ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करती है. बर्फ पर कार चलाते समय टायरों में जंजीर बांधने ट्रैक्शन बना रहता है, इससे कार पर बेहतर कंट्रोल रखने में मदद मिलती है.
जंजीर से टायर और सड़क की सतह (बर्फ) के बीच अतिरिक्त ट्रैक्शन बनता है, जो पहियों को फिसलने से रोकने में मदद करता है. टायरों में चेन लगाने से जमीन पर ठिकने वाला टायर का सरफेस एरिया बढ़ता है, इससे ज्यादा बेहतर पकड़ मिलती है. हालांकि, कुछ कारों में बर्फ पर ड्राइविंग के लिए स्नो मोड मिलता है, जिससे उनके टायर्स में चेन बांधने की जरूरत नहीं होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|