Yamaha Aerox S With Keyless Ignition: यामाह मोटर इंडिया ने एयरोक्स स्कूटर का नया वेरिएंट- एयरोक्स वर्जन एस लॉन्च किया है. इसमें बिना चाबी के इग्निशन और कुछ अन्य फीचर्स जोड़े गए हैं. इस नए वेरिएंट की कीमत 1,50,000 रुपये रखी गई है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 3300 रुपये ज्यादा है. ये दो कलर- सिल्वर और रेसिंग ब्लू में मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगी स्मार्ट-की


स्मार्ट-की (Smart Key) पर एक बटन दबाकर आप आसानी से स्कूटर को ढूंढ सकते हैं. इसे दबाने पर स्कूटर के इंडिकेटर ब्लिंक करने लगेंगे और खास तरह की आवाज भी आएगी. चाबी लगाने की जगह पर नॉब दी गई है, जिसे घुमाकर आप स्कूटर को स्टार्ट कर सकते हैं, बंद कर सकते हैं और फ्यूल टैंक खोल सकते हैं.


लॉक-अनलॉक


यामाह के नए एयरोक्स एस वेरिएंट में स्मार्ट-की के साथ इम्मोबिलाइज़र फीचर भी दिया गया है. जब स्मार्ट चाबी स्कूटर की रेंज से बाहर चली जाती है, तो ये फीचर स्कूटर को अपने आप लॉक कर देता है. इनके अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. स्कूटर में पहले की तरह LED लाइटिंग, चार्जिंग सॉकेट, स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. 


टायर और स्टोरेज


इसमें 14-इंच के फ्रंट और रियर व्हील लगे हैं, जिसके पिछले पहिये का टायर 140-सेक्शन का है. एयरोक्स एस में 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है और इसका वजन 126 किलो है. 


इंजन और गियरबॉक्स


रेगुलर वेरिएंट की तरह, नए यामाह एयरोक्स एस में भी 155cc, सिंगल-सिलेंडर VVA इंजन लगा है, जो 8,000rpm पर 15bhp पावर और 6500rpm पर 13.9Nm टॉर्क देता है. इसमें CVT गियरबॉक्स है.