Tata Nexon Rival Maruti Brezza: टाटा नेक्सन की बिक्री के पीछे एक बहुत बड़ा कारण इसकी सेफ्टी है. टाटा नेक्सन 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग (ग्लोबल एनकैप से) के साथ आती है. लेकिन, मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति को इसकी सेफ्टी रेटिंग तो पसंद है लेकिन डिजाइन और फीचर्स पसंद नहीं हैं, तब वह क्या करे? अगर ऐसा है तो आपके पास मारुति ब्रेजा भी एक ऑप्शन हो सकती है. इसके डिजाइन और फीचर्स काफी बेहतर हैं. हालांकि, मारुति ब्रेजा की सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार तो नहीं है लेकिन ग्लोबल एनकैप ने पुरानी ब्रेजा (2022 ब्रेजा फेसलिफ्ट से पहला मॉडल) को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी. 2022 ब्रेजा फेसलिफ्ट को अभी सेफ्टी रेटिंग नहीं दी गई हैं. लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि यह थोड़ी बेहतर सेफ्टी के साथ ही आएगी. चलिए, इसके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेजा का इंजन


मारुति ब्रेजा सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.5 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन (K15C Smart Hybrid) मिलता है, जो लगभग 103 पीएस पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. दरअसल, मारुति पहले ही डीजल इंजन बंद कर चुकी है और अब उसके पोर्टफोलियो में पेट्रोल इंजन ही बचा है. लेकिन, जल्द ही मारुति अपनी ब्रेजा में सीएनजी किट ऑफर करने वाली है, जो इसकी बिक्री को और ज्यादा बढ़ा सकता है. अभी ब्रेजा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.


ब्रेजा के फीचर्स


नई ब्रेजा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप-डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 4 स्पीकर, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


कीमत और मुकाबला


मारुति ब्रेजा की प्राइस रेंज 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. इसका सीएनजी वर्जन मौजूदा रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 60 से 80 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं