Benefits Of Haldi Tika : हिंदू धर्म में किसी शुभ काम के करने से पहले या किसी शुभ में जाने से पहले तिलक लगाया जाता है और यह परंपरा सदियों से चलती चली आ रही है, हिंदू शास्त्रों में माथे पर तिलक लगाना शुभ माना गया है. हिंदू धर्म में कई प्रकार के तिलक का वर्णन मिलता है. जैसे चंदन का तिलक, केसर का तिलक, हल्दी का तिलक आदि. साथ ही इनको लगाने के अलग-अलग फायदे मिलते हैं. इसी कड़ी में आज हम हल्दी के तिलक से होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं. जानते हैं क्यों हल्दी का तिलक लगाया जाता है और इसके क्या फायदे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्दी का तिलक लगाने के फायदे


- तिलक हमेशा माथे के बीचो-बीच लगाया जाता है, शास्त्रों के अनुसार हमारे शरीर में ऊर्जा के सात केंद्र पाए जाते हैं और माथे को आज्ञा चक्र माना जाता है. माथे के बीच में तिलक लगने दिमाग शांत रहता है साथ ही सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है. 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का रंग पीला होने के कारण इसे गुरु ग्रह का कारक माना जाता है. जो गुरु ग्रह का संचालन करता है, इसलिए हल्दी का तिलक माथे के बीचो-बीच लगाना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों में भी किया जाता है जिससे हमारी कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और हमें सौभाग्य प्राप्त होता है. 


- अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर स्थिति में है और आपको इसके अशुभ परिणाम प्राप्त हो रही है तो हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से बृहस्पति ग्रह की अशुभता कम होती है और यह व्यक्ति को सकारात्मक विचार लाते हैं. 


- किसी भी मांगलिक कार्य में माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर उस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने में मदद मिलती है. हल्दी हर जगह आसानी से मिलती है इसलिए किसी भी शुभ कार्य में हल्दी को ही माथे पर तिलक के रूप में लगाया जाना अच्छा होता है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)