Rahu Dosh Ke Upay: इस साल 2023 में होलिका दहन 7 मार्च दिन मंगलवार को होगा और 8 मार्च दिन बुधवार को होली खेली जाएगी. ज्योतिष गणना के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार होलिका दहन की रात राहु का दुष्प्रभाव रहेगा. इस समय राहु अपने उग्र स्वभाव में स्थित रहेंगे. जिसका सीधा सभी राशियों पर पड़ेगा. खास तौर से उन जातको पर जिनकी कुंडली में राहु पहले से ही भारी है. होलिका दहन पर राहु का यह प्रभाव न सिर्फ घर में अशुभ परिणाम ला सकता है बल्कि किसी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकता है इसमें राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका दहन पर कुछ उपाय करना उत्तम साबित होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होलिका दहन पर राहु के उग्र स्वाभाव का कारण 


- राहु की दशा निचे स्थान पर है यानी कि अन्य ग्रहों के मुकाबले राहु का स्थान कमजोर है.


- राहु के उग्र होने का एक कारण यह भी है कि राहु पाप ग्रह है और होलिका दहन पाप के अंत का पर्व माना जाता है.


- यही कारण है कि राहु क्रोध में आ जाएंगे और उसके दुष्प्रभाव अपना असर दिखाना व्यक्ति के जीवन में शुरू करेंगे.


- इस कारण से भी राहु उग्र स्वाभाव में रहेंगे और उनके क्रोध का दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेगा.


राहु के उग्र स्वाभाव का प्रभाव


- राहु के उग्र प्रभाव से व्यक्ति बुरी सांगत में पड़ सकता है.


- राहु के उग्र प्रभाव से व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.


- राहु के उग्र प्रभाव के कारण व्यक्ति की वाणी बहुत कठोर हो जाती है. 


- राहु के उग्र प्रभाव के कारण व्यक्ति के पारिवारिक संबंध बिगड़ने लगते हैं.


राहु के उग्र स्वाभाव उपाय


- होलिका दहन के दिन काले तिल, काला कंबल या नीला वस्त्र,  लोहा, सप्त अनाज, गोमेद, खड्ग आदि काले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. इससे कुंडली का राहु दोष भी दूर होता है. 


- होलिका दहन की सुबह जल्‍दी स्नान करके राहु मंत्र 'ॐ रां राहवे नम:' का 108 बार जाप करें. 


- उग्र राहु को शांत करने का बहुत अच्‍छा उपाय है कि जल में थोड़े से काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)