Holika Dahan Mei kya Arpit Kre: आग को पंचतत्वों में सबसे प्रमुख और पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि होलिका दहन की अग्नि बहुत ही पवित्र और शुभ होती है. इसकी राख से बहुत से उपाय किए जाते हैं, जिससे  सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. मान्यता है कि होली की अग्नि में उपले या11 उपलों की माला, पान, सुपारी, अक्षत, चना आदि  के साथ भोग के रुप मीठा अर्पित करना चाहिए. ज्योतिषों की माने तो होलिका की अग्नि अलग-अलग चीजें अर्पित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में खुशहाली बनी रहती है. आइए जानते हैं होलिका दहन की अग्नि में आप कौन सी वस्तुएं डाल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें होलिका पूजन : 


होलिका दहन से पहले शाम के समय होलिका दहन की पूजा अवश्य करें, इसके लिए आप सबसे पहले होलिका को जल अर्पित करें और उन्हें गुलाल लगाएं. इसके बाद उन्हें मीठे का भोग अर्पित करें. जब होलिका जलने लगे तब अग्नि को प्रणाम करें और अग्नि में गेहूं की बालियां, गोबर के उपले और काले तिल के दाने डालें. अग्नि की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें. इसके बाद अग्नि की राख से तिलक करें और थोड़ी सी राख घर ले कर आएं, ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 


होलिका दहन की अग्नि में ये चीजें करें अर्पित 


- अगर आप अक्सर बीमार रहते हैं तो अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका की अग्नि में काले तिल, हरी इलायची और कपूर अर्पित करें. 


- घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए होलिका की शुभ अग्नि में आप काले सरसों अर्पित करें. 


- ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार होलिका की अग्नि में चंदन की लकड़ी अर्पित करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं. 


- मान्यताओं के अनुसार अग्नि में पीली सरसों डालने से कारोबार में वृ्द्धि होती है और आर्थिक लाभ मिलता है.


- होलिका की शुभ अग्नि में हवन सामग्री अर्पित करने से परिवार और जीवन में खुशहाली आती है. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)