Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी की हासिल करना चाहते हैं कृपा? इन 4 विधियों से शुरू कर दें पूजा, धन-संपदा से भर जाएगा घर
Ways to please Maa Lakshmi: काफी लोग आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा पाने की कोशिश में लगे रहते हैं. आज हम आपको 4 ऐसे उपाय बताते हैं, जिन्हें करने से आपके परिवार पर अपने आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बरसने लगेगा.
How to please Maa Lakshmi: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की देवी कहा गया है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी एक बार जिस पर प्रसन्न हो जाएं, उसका भाग्य चमकते देर नहीं लगती. यही वजह है कि तमाम लोग अपने-अपने तरीकों से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के प्रयास में लगे रहते हैं. हालांकि सबको इसमें कामयाबी नहीं मिलती. आज हम आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 5 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपका घर धन-समृद्धि से भरते देर नहीं लगेगी. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.
मेन गेट पर बना दें स्वास्तिक का निशान
अगर आप मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो घर के मेन गेट के पास रोली से स्वास्तिक का निशान बना दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और अधूरे कार्य पूरे होने लगते हैं. इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर परिवार पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को कौड़ी और लाल वस्त्र बेहद प्रिय हैं. इसलिए जब आप मां लक्ष्मी की पूजा करें तो ये दोनों चीजें उन्हें अर्पित करके बाद में घर की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से परिवार को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और परिवार को किसी चीज की कमी नहीं रहती.
मंदिर में लगा लें मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा
धर्मशास्त्रों के अनुसार, घर में बने मंदिर में कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की प्रतिमा या तस्वीर लगानी चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है और इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं. इस उपाय से घर में आर्थिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है.
सोमवार को अर्पित करें कमल का फूल
मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को कमल का फूल बहुत प्रिय माना जाता है. मान्यता है कि सोमवार को मां लक्ष्मी का खिला कमल का फूल अर्पित करने से परिवार में धनलाभ होता है. इससे परिवार में खुशहाली आती है और परिवार पैसों से मजबूत होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)