Karj Mukti ke Tips: जिंदगी में कर्ज लेना शायद ही किसी को पसंद आता हो लेकिन विभिन्न जरूरतों की वजह से मजबूरी में उन्हें जब-तब कर्ज लेना ही पड़ जाता है. कर्ज लेने के बाद लोगों की कोशिश होती है कि वे जल्दी से जल्दी इस भार को अपने सिर से उतार दें. इसके लिए कई लोग योजना बनाकर काम करते हैं और उन्हें कर्ज को उतारने में कामयाबी मिल जाती है. वहीं कई लोग भरपूर मेहनत के बावजूद कर्ज के जाल से मुक्त नहीं हो पाते. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको इस जाल से मुक्त होने के 5 वास्तु उपाय (Karj Mukti Ke Upay) बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्ज मुक्ति के उपाय


शनिवार को काले कुत्ते को खिलाएं रोटी


अगर काफी कोशिशों के बावजूद आपका लोन (Karj Mukti Ke Upay) कम नहीं हो रहा है तो आप लगातार 4 शनिवार को सरसों के तेल से रोटी चुपड़कर काले कुत्ते को खिला दें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि काले कुत्ते को रोटी खिलाने से शनि ग्रह और राहु-केतु का प्रकोप कम हो जाता है. ऐसा करने से इंसान के संकट दूर होने लगते हैं और उसका कर्ज भी धीरे-धीरे घटने लगता है.


मंगलवार से करें किश्त अदायगी की शुरुआत 


मंगलवार को हफ्ते का सबसे कल्याणकारी दिन माना जाता है. इसलिए आप कर्ज चुकाने की शुरुआत मंगलवार से करें. अगर संभव हो तो आप लोन की पहली किश्त मंगलवार को दें. साथ ही मंगलवार को लाल मसूर की दाल का दान करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है. 


रोजाना मां लक्ष्मी की करें पूजा


मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. जब तक उनकी कृपा न मिले, कोई भी व्यक्ति धन-समृद्ध नहीं हो सकता. आप भी कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो मां लक्ष्मी की नियमित रूप से आराधना शुरू कर दें. मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे रोजाना घी का दीपक भी जलाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर जातक को खूब आशीर्वाद देती हैं. 


बुधवार को कर्ज लेना फायदेमंद


अगर आपको न चाहते हुए भी कर्ज (Karj Mukti Ke Upay) लेना पड़ रहा है तो कोशिश करें कि वह लोन बुधवार को ही लें. कहा जाता है कि बुधवार को लिया हुआ कर्ज आसानी से उतर जाता है. अगर आप किसी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से लोन लेने जा रहे हैं तो प्रयास करें कि लोन की किश्त आपके हाथों में मंगलवार को आए. 


आटे और गुड़ का उपाय


आटे और गुड़ के उपाय से भी आप कर्ज को बोझ को हल्का कर सकते हैं. इसके लिए आप गुरुवार को सवा किलो आटे में सवा किलो गुड़ मिलाकर रोटियां बना लें. इसके बाद उन रोटियों को गाय को खिला दें. कहा जाता है कि लगातार 3 गुरुवार को इस उपाय को करने से लिया हुआ कर्ज (Karj Mukti Ke Upay) धीरे-धीरे कम होने लगता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें