Rashi change of Ketu in 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु ऐसे ग्रह हैं, जो किसी व्यक्ति की कुंडली में आ जाएं तो वह धीरे-धीरे कंगाल हो जाता है. हालांकि उनके राशि परिवर्तन से कई लोगों की किस्मत भी खुल जाती है. अगले साल कई ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं. इन्हीं से एक केतु भी हैं. केतु अभी तक कन्या राशि में विचरण कर रहे हैं लेकिन अक्टूबर 2023 में वे कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर कर जाएंगे. ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक केतु हमेशा वक्री यानी टेढ़ी चाल चलते हैं. ऐसे में उनके एक राशि से निकलकर दूसरे राशि में प्रवेश (Ketu Gochar 2023) करने पर 18 महीने का वक्त लग जाता है. केतु के गोचर होने से 4 राशियों का भाग्य उदय होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अटके हुए काम होते जाएंगे पूरे


सिंह राशि: इस राशि के लोगो के लिए वर्ष 2023 बढ़िया रहने वाला है. इस दौरान आपको अब तक अटके हुए काम अपने आप पूरे होते जाएंगे. साथ ही कार्य क्षेत्र में कई मनचाहे नतीजे भी हासिल हो सकते हैं. आपके घर अगले साल किए नए वाहन का आगमन या किसी संपत्ति की खरीद हो सकती है. 


परिवार की सुधरेगी आर्थिक स्थिति


मकर राशि: केतु (Ketu Gochar 2023) के प्रभाव से विदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोगों की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. वे किसी नए प्रोफेशन में हाथ आजमा सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी कामयाबी मिलेगी. आपका उधार दिया हुआ पैसा वापस आ सकता है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.


फेवर में हल हो सकते हैं मुकदमे
 
धनु राशि:
अगले वर्ष आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और चारों ओर आपकी कीर्ति फैलेगी. आप घर में कई लग्जरी चीजों की खरीद कर सकते हैं. केतु (Ketu Gochar 2023) के असर से कोर्ट में चल रहे मुकदमे आपके फेवर में हल हो सकते हैं. 


नए क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश


वृषभ राशि: अगले वर्ष आपको धन लाभ होने की संभावना है. नौकरी-कारोबार में आपको खूब तरक्की हासिल होगी. आप नए क्षेत्र में निवेश करेंगे, जिससे आपको फायदा हो सकता है. आप को निजी जीवन में कोई खुशखबरी भी मिल सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें