Thursday Puja Tips: पैसों की तंगी से हैं परेशान, गुरुवार के दिन ये उपाय करने से सालों की कड़की दूर होगी
Guruwar Tips: विष्णु जी और देवगुरु बृहस्पति देव को गुरुवार का दिन समर्पित होता है. ऐसा कहा जाता है कि जातक की कुंडली में कमजोर गुरु होने के कारण व्यक्ति को कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में गुरुवार के दिन आप ये विशेष कार्य कर सकते हैं.
Thursday Tips: गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा का विधान है. ये दिन भगवान विष्णु के साथ देवगुरु बृहस्पति देव को भी समर्पित माना गया है. अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु कमजोर होता है और उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है या कई बार व्यक्ति की तरक्की में बाधा आ रही है. शादी में देरी का सामना करना पड़ रहा है या फिर व्यापार में नुकसान हो रहा है तो गुरुवार के दिन कुछ उपाय करने से कुंडली में गुरु के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति देव को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है.
गुरुवार के दिन करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरुवार के दिन पूजा करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें. नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल दें और उससे स्नान करें, फिर पूजा में बैठें. ऐसा करने से आपका मन एकाग्र रहेगा और आपकी बॉडी को रोगों से मुक्ति मिलेगी.
ऐसी मान्यता है कि विष्णु जी को केले का पेड़ बहुत प्रिय है इसलिए केले के पेड़ के पास बैठकर पूजा करें. आप केले के पेड़ के सामने घी का दीपक लगा सकते हैं, इससे आपको लाभ मिलेगा.
ज्योतिषियों के मुताबिक, पीतांबर धारी विष्णु जी को पीला रंग अति प्रिय है. इसलिए आप भी नहाने के बाद पूजा करते समय पीले रंग के कपड़े ही पहनें और पीले फूलों को अर्पित करें.
गुरुवार के दिन एकाग्र मन से ऊं बृ बृहस्पत्ये नमः का जाप 108 बार करें.
गुरुवार के दिन पूजा क्यों करना चाहिए?
इस दिन पूजा करने से कुंडली दोष खत्म होते हैं.
ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी पैसों की तंगी नहीं आती. इसके अलावा, पैसों की हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
ऐसा माना गया है कि इस दिन पूजा करने से लोगों में आत्मविश्वास आ जाता है. उससे ही उन्नति के रास्ते भी खुलते हैं.
ऐसी मान्यता है कि किसी को शादी में बाधा आ रही है तो उन्हें दूर करने के लिए गुरुवार के दिन पूजा करना चाहिए. इससे शादी में आ रही अड़चनें दूर हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi , अब किसी और की जरूरत नहीं