Lord Shiva vrat: हिंदू धर्म में हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है. इसी तरह सोमवार के दिन भगवान शंकर की आराधना की जाती है. इस दिन भोले बाबा की विधि-विधान से पूजा होती है और उन्‍हें प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव जी की अराधना करते हैं तो मनचाहे फल की प्राप्ति हो जाती है. अगर संभव हो तो इस दिन शिवालय में जाकर शिवलिंग पर दूध या जल अर्पित करें. इसके अलावा आप शिव जी की पूजा करने के अलावा माता पार्वती की पूजा भी करें, ऐसा करना फलदायक और शुभ माना जाता है. लेकिन, इस व्रत में आपको कुछ गलतियों से भी बचना चाहिए. इसलिए जान लें, इस दिन आपको क्या करना चाहिए और क्‍या नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले जान लेते हैं सोमवार व्रत के नियमों के बारे में 



इन चीजों का न करें सेवन 


व्रत में अन्न का सेवन नहीं किया जाता है. धार्मिक मान्यता भी है कि अगर व्रत रखा जाए तो गेंहू का आटा, मैदा, बेसन या सत्तू का सेवन न करें. इसके अलावा इस दिन मांस, मदिरा, प्याज और लहसुन से भी दूरी बना लें. लाल मिर्च, धनिया पाउडर, सादा नमक जैसे मसालों का सेवन भी न करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं