Monthly Horoscope August 2023 in Hindi: ज्‍योतिष शास्‍त्र की नजर से अगस्‍त का महीना विशेष रहने वाला है. अगस्‍त में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं. ग्रहों के राजा सूर्य, धन-विलासिता देने वाले शुक्र, बुद्धि-व्‍यापार के दाता बुध ग्रह गोचर कर रहे हैं. ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों में हो रहे ये बदलाव सभी लोगों के जीवन पर शुभ-अशुभ असर डालेंगे. वहीं कुछ राशि वालों के लिए अगस्‍त का महीना बेहद शानदार रहने वाला है. इन जातकों को धन लाभ होगा, तरक्‍की मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्‍त में चमकेगी इन राशि वालों की किस्‍मत 


वृषभ राशि: अगस्त महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्‍छा रहने वाला है. इन लोगों को पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है. धन मिलेगा. बचत करने में कामयाब रहेंगे. कर्ज से राहत मिलेगी. लेकिन किसी को उधार देने से बचें. कामों में सफलता मिलेगी. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा. धन बचाने में कामयाब रहेंगे. इनकम बढ़ेगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. 


सिंह राशि: सिंह राशि वाले लोगों के लिए अगस्त का महीना जीवन के कई क्षेत्रों में बेहतरी लाएगा. आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. कोई महत्‍वपूर्ण काम बनने से राहत मिलेगी. प्रमोशन मिल सकता है. किसी यात्रा पर जा सकते हैं. कारोबार अच्‍छा चलेगा. 


कन्या राशि: कन्या राशि के जातक अपनी बुद्धिमत्‍ता के दम पर कई बड़े काम आसानी से निपटा लेंगे. आप फोकस्‍ड रहेंगे और एक के बाद एक जिम्‍मेदारियां निपटाते जाएंगे. करियर में नए अवसर मिलेंगे. धन लाभ होगा. काम के प्रति आपका समर्पण और मेहनत आपको तारीफ दिलाएगी. 


धनु राशि: अगस्त का महीना धनु राशि के जातकों को करियर में बड़ा लाभ करवा सकता है. आज जिस पदोन्‍नति या नई नौकरी का इंतजार कर रहे थे, वो अब मिल सकती है. आय में भी बढ़ोतरी होगी. निजी जीवन अच्‍छा रहेगा. पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा. किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)