Lord Vishnu Mantra Jaap: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. हर माह दोनों पक्षों की एकादशी तिथि के दिन एकादशी को व्रत रखा जाता है. शास्त्रों में एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने और उपासना करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और उनके मंत्रों का जाप करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 29 जुलाई के दिन पड़ रही है. इस बार एकदाशी पर अद्भुत संयोग बन रहा है क्योंकि इस बार सावन में अधिक मास भी पड़ रहा है. अधिक मास में भी भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा आराधना की जाती है. 29 जुलाई के दिन होने वाली पद्मिनी एकादशी के दिन पूजा-पाठ के साथ मंत्रों का जाप करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. 


भगवान विष्णु के पंचरूप मंत्र


ॐ अं वासुदेवाय नम:


ॐ आं संकर्षणाय नम:


ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:


ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:


ॐ नारायणाय नम: 


धन प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु का मंत्र   


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं, तो सावन की एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. 


ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।


ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।


दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।। 


संकट से मुक्ति के लिए 


अगर आप जीवन में किसी प्रकार के संकट से परेशान हैं और उसका निवारण चाहते हैं, तो एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें.


ॐ हूं विष्णवे नम:।


ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।


ॐ नमो भगवते वासुदेवाय


ॐ नारायणाय नम:।


ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:


श्री हरि का खास मंत्र


ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।।


जल्द फल प्राप्ति के लिए


किसी विशेष फल की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु के मंत्र जाप का खास महत्व बताया गया है. एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप शीघ्र फल प्रदान करता है. 


ॐ विष्णवे नम:


श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।


शास्त्रों में लिखा है... मंदिर में पूजा करने के बाद परिक्रमा लगाना क्यों है जरूरी, जानें अहम कारण
 


Job Remedies: नौकरी में मिलने में आ रही है? हो सकता है ये कारण, ये खास उपाय दिलाएंगे मनचाही जॉब
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)