Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई की तरक्की के सारे रास्ते खुल देगा ये उपाय, बहनों को करना होगा ये काम
Raksha Bandhan Upay: रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 30 अगस्त और 31 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सच्चे मन से किए कुछ उपाय भाई की तरक्की के रास्ते खोलते हैं.
Brother Success Tips: सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त और 31 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण इस दिन को शुभ नहीं माना जा रहा इसलिए कुछ लोग 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाएंगे.
बता दें कि रक्षाबंधन पर इस बार ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थितियों के कारण ज्योतिष उपाय के लिए ये दिन बेहद खास माना जा रहा है. अगर बहनें भाई की तरक्की की कामना करती हैं, तो इस दिन कुछ छोटे से उपाय भाई के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा. कहते हैं कि इससे भाई-बहन के रिश्तों में मजबूती आती है.
रक्षाबंधन पर कर लें ये उपाय
- अगर भाई-बहन के बीच कोई अनबन चल रही है, तो रक्षाबंधन पर पहले गणेश जी को राखी बांधे और इसके बाद ही भाई को राखी बांधें. इस उपाय को करने से भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है. रिश्ते में मजबूती आती है. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
- भाई की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए रक्षाबंधन के दिन ये उपाय अवश्य कर लें. इसके लिए बहन एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और चांदी का सिक्का रखकर भाई को दे दें. इसके बाद भाई इस पोटली को धन रखने वाली जगह या फिर तिजोरी में संभाल कर रख लें. इस उपाय को करने से भाई को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
- अगर आप घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो इस दिन गरीबों को भोजन कराएं. गाय को हरी घास खिलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन में आनंद बढ़ता है.
- अगर भाई-बहन की तरक्की में बाधाएं आ रही हैं, तो रक्षाबंधन के दिन पंचमेवा खीर का उपाय करें. इसके लिए मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और कन्या को पंचमेवा खीर बांटे. इस उपाय को करने से करियर में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
Morning Money Tips: सुबह-सुबह किए ये काम करते हैं चुंबक का काम, खिंची चली आती हैं धन की देवी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)