Holika Dahan And Shani Uday 2023: शनि ग्रह को न्याय का देवता माना जाता है. वे मनुष्यों के कर्मों के आधार पर उसे फल प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि वे जब भी एक राशि से दूसरी राशि में गोचर होते हैं तो सभी प्राणियों के जीवन में हलचल होने लगती है. वे 31 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. अब करीब एक महीने बाद वे 6 मार्च को कुंभ राशि में उदय होने जा रहे हैं. उनके इस उदय काल से 4 राशियों की जीवन में बहार आने वाली है. आइए जान लें कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि उदय से लाभान्वित होने वाली राशियां


कुंभ राशि


शनि के उदय (Shani Uday 2023) होने से आपकी लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. इस दौरान आपका सितारा बुलंदी पर रहेगा और घर में धन का प्रवाह बढ़ेगा. आप पैसों का विभिन्न योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. आपके खर्चे थोड़े बढ़ेंगे लेकिन आमदनी के स्रोत बढ़ने से उनकी आसानी से भरपाई हो जाएगी. लोग आपसे फायदा उठाने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको सावधान रहकर फैसला लेना होगा. 


सिंह राशि


आपका उधार दिया हुआ पैसा अचानक वापस मिल सकता है. घर में किसी वाहन का आगमन हो सकता है या फिर कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं. परिवार में सुख-शांति रहेगी. पत्नी के साथ आपकी ट्यूनिंग सही चलेगी. आप बचत के लिए कहीं पर पैसा निवेश कर सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए बाहर का भोजन करने से थोड़ा परहेज करें. 


तुला राशि


शनि के उदय (Shani Uday 2023) होने से आपका भाग्य चमकने वाला है. आपकी कार्यशैली में निखार आएगा और कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी. आपकी कठोर मेहनत का फल आपको मिलेगा. नई नौकरी के लिए आपको ऑफर लेटर मिल सकता है. वर्तमान नौकरी में भी इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग हैं. 


वृषभ राशि


शनि देव (Shani Uday 2023) की कृपा से आपका अच्छा समय अब जल्द ही शुरू होने वाला है. आपके अधर में लटके कार्य जल्दी-जल्दी पूरे होने लगेंगे. दुश्मन आपके खिलाफ सक्रिय रहेंगे लेकिन आप उन्हें परास्त करने में सफल रहेंगे. आप कोई नया घर या प्लॉट खरीद सकते हैं. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बन सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें