Shani Dev Wife Mantra: सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है.शनिवार का दिन भी शनिदेव को समर्पित माना जाता है और इस दिन शनिदेव की कृपा पाने और उनके बुरे प्रभाव से बचने के लिए भक्त क्या कुछ नहीं करते हैं. शनिदेव को कर्म फलदाता और न्याय का स्वामी बताया गया है, अगर आप भी सोच रहे हैं कि शनिदेव को कैसे प्रसन्न किया जाए तो आप शनिवार के दिन शनिदेव की 8 पत्नियों के नाम का जाप करके शनिदेव प्रसन्न कर सकते हैं.तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र में भी शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं. इन्हीं में से एक है शनि पत्नी का नाम जप. पौराणिक कथाओं के अनुसार, शनिदेव की 8 पत्नियां हैं और ज्योतिष में इस बात का वर्णन मिलता है कि जो भी कोई व्यक्ति शनिदेव की इन पत्नियों का नाम जाप हर शनिवार नियमित रूप से करता है उस पर सदैव शनिदेव की कृपा बनी रहती है. साथ ही शनि की ढैय्या और शनि की साढ़े साती से भी मुक्ति मिलती है. 


शनिदेव की पत्नियों के नाम- ध्वजिनी, धामिनी, कंकाली, कलहप्रिया, कंटकी, तुरंगी, महिषी और अजा.


शनिदेव के पत्नियों के मंत्र:


- ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली। कंटकी कलही चाथ तुरंगी महिषी अजा।।


शनेर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन पुमान्। दुःखानि नाशयेन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखम।।


शनिदेव की पत्नियों के मंत्र का जाप करने के लाभ- 


- शनिदेव की पत्नियों के नाम या मंत्र का जाप करने से शनि देवा की कृपा बरसती है. 


- शनिदोष का प्रभाव कम होता है या शनि दोष नहीं लगता है. 


- मंत्रों का जाप करने से सभी कष्टों का निवारण होता है. 


- शनिदेव की पत्नियों के नाम का जाप करने से राहु-केतु का भी दुष्प्रभाव व्यक्ति पर नहीं लगता है. 


- शनिदेव की पत्नियों के मंत्र का जाप करने से जीवनसाथी पर आया संकट भी टल जाता है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)