Strong Memory Jyotish Shastra Tips: आज कल की जीवन शैली में लोग अक्सर छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं. ये भूल चूक अकेले समय की व्यस्तता या मानसिक तनाव की वजह से नहीं होती, बल्कि कई बार इसके पीछे याददाश्त की कमजोरी भी हो सकती है. अधिक तनाव, अनियमित नींद, असंतुलित आहार, जैसे विभिन्न कारणों से यद्दास्त कमजोर हो सकती है. इससे कई बार जीवन में बड़ी परेशानियां भी उत्पन्न होती हैं. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि याददाश्त को मजबूत करने के कई उपाय हैं. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य को अर्घ्य देना
सूर्य देव का महत्व हमारे जीवन में विशेष है. जो व्यक्ति उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देता है, उसकी याददाश्त में सुधार होता है और मस्तिष्क जागृत होता है. 


गणेश स्तोत्र का पाठ
भगवान गणेश की पूजा और उनके स्तोत्र का पाठ करने से बुद्धि में वृद्धि होती है और ज्ञान में वृद्धि होती है.


भगवान शिव का जलाभिषेक
नियमित रूप से भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है और याददाश्त में भी सुधार होता है.


चांदी का धारण
चांदी को धारण करने से व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है, जिससे उसकी याददाश्त में भी सुधार होता है.


गीता का पाठ
सोने से पहले गीता का पाठ करने से व्यक्ति की याददाश्त में सुधार होता है.


बुध मंत्र जप
ज्योतिष के अनुसार, यद्दास्त से संबंधित ग्रह बुध है. यदि बुध कमजोर हो या दुषित हो, तो यद्दास्त में समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए "ओम बुधाय नमः" इस मंत्र का नियमित जप करें और बुध स्तोत्र का पाठ भी किया जा सकता है. तुलसी की जड़ में चांदी की तार बांधकर गले में पहनने से भी बुध को मजबूती मिलती है.


हरा मौगा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यद्दास्त सुधारने के लिए हरा मौगा पहनना भी लाभकारी हो सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)