Astro Tips For Money : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ग्रह-नक्षत्र का असर हमारे जीवन में पड़ता ही है. उनकी विपरीत चाल राशियों में घमासान मचा देती है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों को शांत कराने के कई अचूक उपाय भी बताए गए है, पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली छोटी-छोटी चीजें हमारे जीवन में कई बड़े बदलाव ला सकती है. शास्त्रों में सुपारी को गणेशजी का स्वरूप माना जाता है.  पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर जब पूजन किया जाता है तो अखंडित सुपारी गौरी-गणेश का रूप बन जाती है. शास्त्रों में पूजा की सुपारी से जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जो हमारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं सुपारी के इन टोटकों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुपारी के अचूक उपाय : 


- आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गणेश जी की पूजा के बाद लाल कपड़े को लपेटकरत तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से जल्द छुटकारा मिलेगा और धन में बढ़ोतरी होती है. 


- सुपारी का टोटका नजरदोष दूर करने में बहुत कारगर हैं. अगर घर के किसी भी सदस्य को नजर लग गई है तो सुपारी को 7 बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें. इससे बुरी नजर दूर होती है और आने वाली बलाएं टल जाती हैं.


- यदि आपकी नौकरी की तरक्की में और व्यापार में कोई न कोई बाधा आती है तो उसे दूर करने के लिए शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और एक रुपये का सिक्का अर्पित करें. इसके बाद अगले दिन सुबह ही पीपल के पेड़ से एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है और करियर में प्रमोशन प्राप्त होता है. 


- किसी विशेष काम में जाने से पहले एक कोरे लाल कपड़े में सुपारी और लौंग रखकर आप ओम गं गणपतए नमः का जाप करें. ऐसा करने से आपके सारे काम सिद्ध और समय से पूरे होंगे. 


- बुधवार के दिन एक पान के पत्ते में देसी घी और लाल सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं, इसके बाद सुपारी को कलावे में लपेटें और उसे पान के पत्ते पर रखें. गणेश जी की पूजा के बाद इन सभी को एक लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान पर रख दें और इसकी पूजा करें. ऐसा करने से काम में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)