Rahu Dosh Astro Tips: राहु के अशुभ प्रभावों का ये है संकेत, जानें इससे बचने का आसान उपाय
Rahu Dosh Astro Tips: वैदिक ज्योतिष में बताया गया है की राहु की अशुभ छाया घर और व्यक्ति की कुंडली में हो तो उस पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. घर में राहु के अशुभ प्रभाव को जानने का कुछ संकेत होता है, जो यहां बताया गया हैं और उसका समाधान भी बताया गया है.
Rahu Dosh Astro Tips: वैदिक ज्योतिष में राहु-केतु को पापी, क्रूर और अशुभ छाया का ग्रह कहा जाता है. ज्योतिषियों का मानना है कि राहु की छाया केवल कुंडली पर ही नहीं, बल्कि घर को भी प्रभावित करती है. जब घर में राहु की अशुभ छाया होती है तो परिवार के सदस्यों के बीच अशांति और असमय नुकसान होता है. ज्योतिष शास्त्रों में बताया गया है कि घर में राहु की अशुभ छाया तभी होती है जब घर के सदस्यों की कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ होती है.
घर में राहु का अशुभ प्रभाव का संकेत
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में लाल चीटियों का अधिक मात्रा में दिखाई देना, राहु का अशुभ प्रभाव का संकेत है.
2. घर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान जल्दी खराब हो जाना भी राहु के अशुभ प्रभाव का ही संकेत है.
3. घर के सदस्यों को ज्यादा देर तक सोने की आदत होना और आलस्य महसूस करना. लोगों के देर रात तक जागना और सूर्य निकलने तक सोना राहु के अशुभ प्रभाव का संकेत देता है.
4. जिसके घर में अक्सर सांप निकलना, और जंगली कबूतरों को आना जाना लगा रहना या घोंसला होना भी राहु के बुरे प्रभाव का इशारा करता है. ज्योतिष शास्त्रों में बताया गया है की ऐसे घरों में माता लक्ष्मी नहीं रुकती
5. घर में ज्यादा कबाड़ इकट्ठा होना. यदि आपके घर के समान खराब होंगे तो कबाड़ इक्ट्ठा होगा, ऐसा होना घर की सुख-समृद्धि में बाधा उत्पन्न करता है.
राहु के प्रभाव के इन कारणों का समाधान
1. घर के सभी सदस्यों को सूर्योदय से पहले उठना चाहिए, और सूर्य के पहले किरण का स्वागत करना चाहिए.
2. घर में कबाड़ इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए, इसके लिए आप कबाड़ वाला को बुलाकर घर के अनावश्यक वस्तुओं को बाहर निकाल दें.
3. लाल चीटियों को प्राकृतिक तरीके से दूर करें, उन्हें मारे के कोशिश बिल्कुल ना करें.
4. घर में भगवान का भजन करना चहिए. और मोरपंख घर के हर कोने में लगाना चाहिए, इससे सांप, छिपकली और अन्य जीव जंतु घर में नहीं प्रवेश करते.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)