Laughing Buddha Vastu Tips: वास्तु हमारे जीवन पर काफी प्रभाव डालता हैं. जीवन में कई जटिलताएं ऐसी होती हैं जो इस कदर परेशान करती हैं की जीवन से सुख समृद्धि सब का खात्मा ही कर देती हैं. इसके साथ ही वास्तु दोष को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. जो घर से नकारात्मकता को हटाने के इंसान कई कोशिश करता है. इन्ही में से एक उपाय लाफिंग बुद्धा की मूर्ति है., जिसके बारें में कुछ बातें बताई गई है जो इस प्रकार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा का महत्व ( Importance Of Laughing Buddha)


- वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर  के मेन गेट के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाए जाने के लिये ऊंचाई कम से कम 30 इंच से अधिक और साढ़े बत्तीस इंच से कम नहीं होनी चाहिए. 


- मूर्ति की नाक ग्रह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर यानी कम से कम आठ अंगुल का होना चाहिए और अधिकतम ऊंचाई घर की मालिकन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए. 


- घर  के मेन गेट के सामने रखी हुई मूर्ति का चेहरा  हमेशा सामने ही होना चाहिए। घर में रखी लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति कभी इंसान को कंगाल नहीं होने देती. जिससे जैसे ही घर का मुख्य द्वार खुले सबसे पहले  लोगों को वही मूर्ति दिखे लेकिन ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कभी भी रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. साथ ही इसकी पूजा भी नहीं की जानी चाहिए. इसके अलावा इसे  कभी सीधे जमीन पर रखने की गलती ना करें. इसके लिए मेज या टेबल का प्रयोग करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें