Hair Cutting Rules: इस दिन बाल काटने से धन-बुद्धि की होती है क्षति, घर में छाने लगती है कंगाली
Hair Cutting Days as per Astrology: ज्योतिष शास्त्र में हर कार्य को करने के लिए दिन या वार निर्धारित किए गए हैं. सही समय पर कार्य करने से उसका संपूर्ण फल मिलता है और कार्य सिद्ध होने लगते हैं. बाल काटने को लेकर भी सही वार के बारे में बताया गया है. सप्ताह के सातों दिन में से सही वार को बाल काटने से भाग्य का साथ मिलता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.