Vipreet Rajyoga in Kundli: ग्रहों की स्थिति विभिन्‍न शुभ-अशुभ योग बनाती हैं. इन योग का सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर होता है. इस समय ग्रहों की स्थिति ऐसे रोचक बनी हुई है, जो 50 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बना रही है. इस समय शनि, राहु और मंगल ग्रह की स्थितियां विपरीत राजयोग बना रही हैं. विपरीत राजयोग को ज्‍योतिष में बेहद शुभ माना गया है. विपरीत राजयोग 4 राशि वालों के लिए किस्‍मत बदलने वाला साबित हो सकता है. इन लोगों को अचानक ढेर सारा पैसा मिल सकता है. ये राशि वाले लोग तेजी से अमीर बनेंगे. इन लोगों को तरक्‍की के शानदार तरक्‍की मिलेंगे. आइए जानते हैं कि विपरीत राजयोग किन-किन राशि वालों को लाभ पहुंचाने वाला है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपरीत राजयोग बदलेगा किस्‍मत 


मेष राशि- विपरीत राजयोग मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ है. इन लोगों के जीवन में जो समस्‍याएं और कष्‍ट थे, वे अब खत्‍म हो जाएंगे. तनाव दूर होगा. आपको सुकून और शांति मिलेगी. अचानक कहीं से पैसा मिलेगा. यह धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल लाएगा. आप तेजी से मालामाल होंगे. 


सिंह राशि- विपरीत राजयोग सिंह राशि वालों की इनकम बढ़ाएगी. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. आपको संपत्ति मिल सकती है या संपत्ति से धन लाभ हो सकता है. कई सुनहरे मौके आपको मिलेंगे और आपका जीवन बदल देंगे. करियर में उछाल आएगा. आपको पद, सम्‍मान मिलेगा. 


तुला राशि- 50 साल बाद बना विपरीत राजयोग तुला राशि के जातकों के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है. नौकरी करने वालों को पदोन्‍नति मिल सकती है, वेतनवृद्धि मिल सकती है. शेयर मार्केट से लाभ होगा. कारोबार में लाभ होगा. कह सकते हैं कि यह समय हर लिहाज से लाभकारी साबित हो सकता है. 


मकर राशि- मकर राशि वालों को विपरीत राजयोग कई शुभ समाचार देगा. आपको कई ग्रहों से मिलने वाले शुभ फल ढेरों लाभ देंगे. जीवन में प्रेम, रोमांस की एंट्री होगी. जीवन में आर्थिक उन्‍नति आएगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)