जब Monalisa ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल, बोलीं-काम के बदले सेक्स के ऑफर मिले थे
Monalisa Career: मोनालिसा ने कहा कि वो पहले ही तय कर चुकी थीं कि वो शॉर्टकट के जरिए फिल्मों में काम पाने की कोशिश नहीं करेंगी फिर चाहे कुछ भी हो जाए.मोनालिसा ये भी बोली थीं कि सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़कों को भी ऐसे ऑफर फिल्म इंडस्ट्री में भरपूर दिए जाते हैं.
Monalisa Casting Couch: बॉलीवुड की तरह भोजपुरी एक्ट्रेसेस की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इनमें से टॉप एक्ट्रेसेस में मोनालिसा (Monalisa) का नाम भी शामिल है. मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का वक्त बिता चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष और टैलेंट से पॉपुलैरिटी तो पाई ही है लेकिन इस सफर में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. मोनालिसा ने अपने करियर में काफी बोल्ड रोल किए हैं और कई गानों में काफी उत्तेजक अदाएं भी दिखाई हैं. इतना ही नहीं, उन्हें जब करियर के शुरुआती दौर में काम नहीं मिला तो वो बीग्रेड फिल्मों तक में काम करने लगी थीं. इस दौरान उन्हें कास्टिंग काउच जैसी चीजों से भी दो-चार होना पड़ा था.
मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था और कहा था-काम के बदले मुझे भी कोम्प्रोमाइज करने यानी सेक्स करने के ऑफर मिले थे. ये ऑफर उन्हें तब मिले थे जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं और कोलकाता से मुंबई आई थीं ताकि यहां अपना करियर बना सकें. तब उन्हें रोल के बदले कोम्प्रोमाइज करने के लिए कहा लेकिन वो नही मानीं जिसका खामियाजा उन्होंने इसे भुगता कि उन्हें लंबे समय तक काम ही नहीं मिला. थक-हारकर उन्हें बीग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा ताकि वो अपना करियर आगे बढ़ा पाएं.
मोनालिसा ने कहा कि वो पहले ही तय कर चुकी थीं कि वो शॉर्टकट के जरिए फिल्मों में काम पाने की कोशिश नहीं करेंगी फिर चाहे कुछ भी हो जाए. मोनालिसा ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्हें तो अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए होमोसेक्सुअल रिलेशन बनाने के लिए भी फोर्स किया गया था लेकिन उन्होंने ऐसा बिलकुल नहीं किया. मोनालिसा ये भी बोली थीं कि सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़कों को भी ऐसे ऑफर फिल्म इंडस्ट्री में भरपूर दिए जाते हैं ताकि कास्टिंग काउच किया जा सके.