Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Gana: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपनी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहलाए जाते हैं, जब भी उनकी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है देखने वालों की लाइन लग जाती है. ऐसे में खेसारी (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Songs) का 13 दिन पहले रिलीज हुआ भोजपुरी गाना इंटरनेट पर अचानक वायरल होने लगे तो इसमें हैरानी की कई बात नहीं है. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह (Yamini Singh) का गरम गोदाम पिछले दो दिनों में 15 मिलियन व्यूज पार कर गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी की एक्ट्रेस ने लूटा दिल! 


भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Movies) वायरल सॉन्ग 'गरम गोदाम' में यामिनी सिंह (Yamini Singh Songs) के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. इस सॉन्ग में यामिनी सिंह खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav Romantic Songs) की साली के किरदार में हैं लेकिन दोनों प्रेमी-प्रेमिका की तरह रोमांस करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस यामिनी सिंह पिंक कलर की सेक्सी साड़ी में कमाल अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. 



एक्ट्रेस यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Holi Songs) का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने के 13 दिनों बाद इंटरनेट पर कमाल दिखाता नजर आ रहा है. भोजपुरी सॉन्ग गरम गोदाम को खेसारी लाल और नेहा राज ने गाया है. इसके लिरिक्स भागीरत पाठक और संगीत शुभम राज ने दिए हैं. 


होली से पहले खेसारी ने रिलीज किए कई गाने! 


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Gaana) ने गरम गोदाम से पहले गाल में गुलाल गाना रिलीज किया था. इस गाने को एआरजी फिल्म ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था.  


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे