`अंग लगा दे रे` पर Monalisa ने किया हद से ज्यादा बोल्ड डांस, साड़ी में दिखाई पूरी हॉटनेस; लोग बोले-भोजपुरी Deepika !
सोशल मीडिया पर मोनालिसा (Monalisa) का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें मोनालिसा ने अंग लगा दे रे पर काफी हॉट डांस किया है. मोनालिसा ने साड़ी पहन कर फव्वारे के पास एक से एक पोज देकर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है.