वाइन कलर का लहंगा पहन `मैंने कहे बहू सब काले की` पर लड़की ने किया घणा कसूता डांस, नखरे और अदाओं में Nora Fatehi भी फेल
सपना चौधरी की तरह ही इस लड़की ने डीजे पर बवाल काट दिया है. लड़की ने वाइन कलर का लहंगा पहनकर एक से एक डांस स्टेप्स से तहलका मचा दिया. लड़की का ये हरियाणवी डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैंने कहे बहू सब काले की पर मूव्स देख दिल खुश हो जाएगा.