Bhumi Pednekar ने सिर्फ एक डोरी पर टिकी बेहद टाइट ड्रेस पहनी, लेकिन फैंस की इस जगह अटक गई नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक बेहद टाइट ड्रेस(Bhumi Pednekar Black Dress) पहनी हुई है जिसमें वह बिल्कुल अप्सरा जैसे लग रही हैं. फैंस उनके इस लुक पर जमकर प्यार भी बरसा रहे हैं. फैंस की उनकी खूबसूरती(Bhumi Pednekar New Dress Video) पर ही नजरें अटक गईं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए.