Computer चलाते हुए Urfi के दिमाग में आया आइडिया, फिर क्या Keyboard से बना डाला ड्रेस
Urfi Javed latest video: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का अतरंगी स्टाइल काफी फेमस है. हर बार लोग इंतजार में रहते हैं कि इस बार उर्फी क्या नया कारनामा करेगी तो हमेशा की तरह एक बार फिर उर्फी अपने नए स्टाइल के साथ हाजिर हो चुकी हैं. इस बार उर्फी जावेद ने keyboard की बटन से पैंट बनाया है और ऊपर किबोर्ड से ही बदन ढ़क लिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उर्फी दीदी क्या कर के मानोगी, देंखे वीडियो