Shraddha Kapoor ने लाइव स्टेज पर गाया आशिकी 2 का गाना, मासूमियत और सादगी भरा अंदाज देख आउट ऑफ कंट्रोल हुए फैंस
आकांक्षा Tue, 24 Oct 2023-8:21 am,
श्रर्द्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हाल ही में एक इवेंट में दिखीं, जहां एक्ट्रेस ने पब्लिक डिमांड पर आशिकी 2 फिल्म का बेहद खूबसूरत सा गाना गाया. श्रर्द्धा कपूर हमेशा की तरह इस बार भी फैंस का दिल जीतते हुए दिखाई दीं. आप भी देखिए एक्ट्रेस का इतना प्यारा अंदाज.