देसी आंटियों ने डीजे पर लगाई आग, `तेरा लक दा हुलारा` पर साड़ी पहन घणा तगड़ा डांस कर दिखाया
Desi Aunty Dance Video: देसी आंटियों ने डीजे पर इतना जबरदस्त डांस कर दिखाया है कि वीडियो देख जी नहीं भरेगा. पंजाबी गाने तेरा लक दा हुलारा रंग रा रा री री रा रा..पर उछल-उछलकर इतने जबरदस्त स्टेप्स किए कि देखने वाले नजरे नहीं फेर पाया. ये वीडियो यूट्यूब पर बवाल काट रहा है अबतक 10 मिलियन लोग इस वीडियो को अपना प्यार दे चुके हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.