Monalisa Singh का दिखा देसी Barbie अंदाज, वीडियो देख सांसें जाएंगी थम
मोनालिसा सिंह का ये बार्बी गाने पर वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा है. इस वीडियो में मोना बीच पर मस्त डांस करते दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरे पार्ट में वो पूल में तैरते दिखाई दे रही हैं. उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा हैं.