देहाती ननद और भाभी ने हरियाणवी गाने पर किया गर्दा डांस, पास बैठी आंटियां भी बजाने लगीं तालियां
Nanad Bhabhi Dance Video: इंटरनेट पर हजारों की संख्या में डांस वीडियो(Viral Dance Videos) पड़े हुए हैं लेकिन कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं जो वायरल हो जाते हैं. इस वीडियो में देहाती भाभी और ननद(Bhabhi Nanad Dance) के बीच गजब का डांस देखने को मिला है. घर के फंक्शन में दोनों ने हरियाणवी गाने(Haryanvi Songs) पर अपने देसी अंदाज में ऐसा डांस कर दिखाया कि पास बैठी आंटियां भी तालियां बजने लगीं. देखें वीडियो.