पिया गए परदेस तो भाभी ने देवर को बना लिया डांस पार्टनर, फिर जमकर ढाया कहर!
देवर और भाभी की जोड़ी अगर मैदान में उतर जाए तो सबके छक्के छुड़ा देती है. एक बार फिर इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर जमकर गदर काटा है. भोजपुरी गाने पर नाचती भाभी का एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें देवर ने भी उनका खूब साथ दिया है. यकीन मानिए आपने अब तक ऐसा खतरनाक डांस नहीं देखा होगा. इस वीडियो पर यूजर्स अपने आप खींचे चले आ रहे हैं और व्यूज भी धड़ल्ले से आ रहे हैं.