बॉडीकॉन सिल्वर ड्रेस में Shehnaaz Gill को घूरती रही पब्लिक, Bhumi Pednekar पर भी नहीं पड़ेगी आपकी नजर
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग (Thankyou for coming) में नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज जिस भी इवेंट में दिखाई दीं हर कोई सिर्फ उन्हें ही देखता रह गया. हर बार अपने यूनिक आउटफिट से शहनाज सारी लाइमलाइल लूट लेती हैं और सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देती हैं.