`फिल्म चंद्रावल देखूंगी` पर इन 3 लड़कियों ने सेक्सी-सेक्सी स्टेप्स से काटा बवाल, सीधे 50 मिलियन व्यूज ले उड़ा वीडियो
हरियाणवी फिल्मों के आगे भोजपुरी फिल्में फेल हो जाती हैं. गारंटी है आपने पक्का 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' का नाम तो सुना होगा और गाना भी सुना होगा. लेकिन हरियाणवी डांसर्स का धांसू डांस देखा क्या ? नहीं? तो जल्दी से देख लो ये वाला डांस. इसमें हरियाणा की जबरदस्त डांसर मुस्कान बेबी, पायरल और आरसी उपाध्याय ने मदमस्त जवानी दिखाई है.