भोजपुरी गाना बजाकर ट्रेन के अंदर नाची लड़की, मूव्स और एक्सप्रेशन देख सपना चौधरी याद आ जाएंगी
Girl bhojpuri dance: दिल्ली मेट्रो के वीडियो कितने फेमस हैं ये तो आप जानते ही होंगे. लेकिन पब्लिक ने अब मुंबई लोकल को फेमस करने का ठेका उठा लिया है. जी हां. ज्यादा सीरियस न हों अब लेकिन एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें एक लड़की ने चलती ट्रेन में भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस किया है. एक्सप्रेशन देख सपना चौधरी याद आ जाएगी.