Neeraj Chopra ने किया बिजली-बिजली गाने पर किया ऐसा डांस, देख बोले फैंस- छोरे का हरियाणवी डांस निकलने वाला था
अवार्ड शो के बाद एक खास पार्टी रखी गई जिसमें कई खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया लेकिन सबसे ज्यादा जिसके डांस की चर्चा हो रही है वो है गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का था जो बिजली-बिजली गाने पर जमकर नाचते हुआ नजर आए..