Sapna Chaudhary के गाने पर Gori Nagori ने स्टेज पर लगाए ठुमके, महफिल में लगा दी चार चांद
सपना चौधरी के बाद हरियाणा में अगर किसी का डंका बजता है तो वो है गोरी नागोरी का. हसीना ने सपना चौधरी के गाने पर ऐसा डांस किया की देखने वाले देखते ही रह गए. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. उनके जबरदस्त डांस को देखकर लोगों के तोते उड़ गए हैं.