`बंदूक चालेगी` पर सपना चौधरी ने किया घमासान डांस, यूट्यूब पर 18 करोड़ लोगों ने देखा फेमस डांस वीडियो
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बार फिर से जनता को बेकाबू कर दिया है. वो भी लाखों लोगों को नहीं करोड़ों लोगों को. सपना चौधरी का नया वीडियो यूट्यूब पर 18 करोड़ लोगों ने देखा है. वीडियो में हरियाणवी क्वीन पीला सूट पहनकर बंदूक चालेगी रे..पर मटक मटक कर कमरिया हिला रही हैं. अगर आपने नहीं देखा है तो तुरंत देख लो दोस्त.