Bride Groom viral video: हमारी भाभी कैसी हो...फेरे लेते हुए रिश्तेदारों ने किया ऐसा काम शर्म के मारे लाल हुई दुल्हन, वीडियो Viral
Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुई दूल्हा-दुल्हन की ये वीडियो. सात पेरे लेते हुए रिश्तेदारों ने गाया हमारी भाभी कैसी हो...जिसके बाद पहले तो शर्म के मारे लाल हुई दुल्हन फिर हाथ हिलाकर नाचने लगीं. वीडियो बेहद ही मजेदार है और अब तक लाखों व्यूज बटौर चुका है.