पीली साड़ी में साउथ के इस सुपरस्टार के साथ Shilpa Shetty ने लगाए ठुमके, देख लोग बोले- दीदी मास्कमैन का क्या होगा अब ?
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) के साथ गजब के ठुमके लगाए हैं. शिल्पा शेट्टी ने पीली साड़ी में हुस्न की ऐसी बिजलियां गिराईं कि देखकर खुला रह गया फैंस का मुंह. एक यूजर ने तो कमेंट कर लिखा शिल्पा शेट्टी अपनी उम्र से कम की एक्ट्रेस लग रही हैं.