लाल जोड़ें में बहन Jyotika Dilaik तो हरे जोड़े में दुल्हन बनीं Rubina Dilaik, दोनों का ब्राइडल लुक आफत बनकर गिरा रहा बिजलियां
एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने अपनी बहन की शादी में खूब एन्जॉय किया, रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं दोनों का दुल्हन बनीं का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, फैंस दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.