Shilpa Shetty ने पहनी मच्छरदानी जैसी ड्रेस, पब्लिक में निकलीं तो हुईं ट्रोल; देख लोग बोले- 100 रुपए की पालिका से खरीदी होगी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के कपड़ों का भी क्या कहना...कहना कुछ नहीं एक्ट्रेस ने इस बार तारीफों की जगह ट्रोर्ल्स से थोड़ा पंगा जरूर ले लिया है. ऐसी मच्छरदानी पहनी कि देख लोग बोले- 100 रुपए की पालिका से खरीदी होगी. देखिए वायरल वीडियो.